15 Dec 2025, Mon

अम्बरीष कुमार विचार मंच और कांग्रेसियों ने नगर मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, जानिए क्या है मामला ?

हरिद्वार संवाददाता, सुरेंद्र सैनी / दीपक कुमार 17 जून 2022

अम्बरीष कुमार विचार मंच और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ई डी द्वारा काग्रेंस नेता व सांसद राहुल गांधी को बार बार ई डी कार्यलय में बुला कर पुछताछ के विरोध सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रषित किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर व हाईडल यूनियन के अध्यक्ष अशोक टंडन ने कहा कि आम काग्रेंस कार्यकर्ता बीजेपी की इस साजिश से डरने वाला नहीं है। कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी के साजिश का मुकाबला सड़कों पर डट कर करेगा। उन्होंने कहा कि हम गांधी वादी लोग है जब कांग्रेस कार्यकर्ता अंग्रेजों की गोलीयो से नहीं डरा तो इस ई डी से क्या डरेगा।

राजेन्द्र चुटैला और पार्षद मेहरबान खान ने कहा कि बीजेपी भारत की लोकतंत्र व्यवस्था को नष्ट कर रही है। राहुल गांधी को राजनैतिक विद्वेष के तहत फंसाया जा रहा है जिससे संसदीय व्यवस्था पर गहरा अघात लगा है। आम कांग्रेस जन सडकों पर उतर कर बीजेपी की इस साजिश का विरोध करेगा।

पूर्व पार्षद अमन गर्ग व पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि वक्त आ गया है जैसे गांधी जी ने अग्रेंजो से अहिंसा के जरिए देश को आजाद करवाया था उसी तरह काग्रेंस जन भी देश को बीजेपी की तानाशाही से मुक्ति दिलाने के जेल भरो आंदोलन करेगें।

यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरूण वालियान और पार्षद महावीर वशिष्ठ ने कहा कि बीजेपी देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, मुद्रा स्फीति, डीज़ल पेट्रोल , गैस सिलेंडर, दालों, सरसों का तेल, खादय पदार्थों के बढते दामों से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। इससे ध्यान भटकाने के लिए ई डी द्वारा राहुल गांधी को बुला कर पुछताछ करने का नाटक कर मीडिया ट्रायल किया जा रहा है।


मंच के नेता सोम त्यागी और धर्मपाल ठेकेदार ने कहा कि कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता सड़को पर उतर कर संधर्ष करेगा, बीजेपी की तानाशाही के खिलाफ जन आंदोलन के द्वारा राष्ट्रव्यापी आंदोलन खड़ा किया जायेगा। पार्षद कैलाश भट्ट व श्रमिक नेता नरेश चनयाना ने कहा कि दिल्ली में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कार्यालय में पुलिस की बर्बरता लोकतंत्र पर हमला हैं और संविधान को तोड़ने की साजिश है।

सभा का संचालन देवाशीश भट्टाचार्य ने किया। ज्ञापन देने वालों में अशोक गुप्ता, सुनील कुमार, नवीन नास्तिक, अतर सिंह राठौर, दीपक कोरी, मुन्ना मास्टर, शहाबुद्दीन अंसारी, मुजम्मिल, सचिन कुमार, मंसूर आलम, सगीर अहमद, प्रदीप त्यागी, सत्यम शर्मा,संजय वाल्मीकि, मनोज मलिक, राजेंद्र भारद्वाज, छम्मा ठेकेदार, पवन शर्मा, सचिन कुमार आदि साथी उपस्थित रहे ॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *