14 Dec 2025, Sun

हरिद्वार लोकसभा से हरीश रावत ने शुरू की चुनावी तैयारी निकाली पदयात्रा लेकिन कांग्रेस के संगठन ने कार्यक्रम से बनाई दूरी कहा ये उनका निजी कार्यक्रम था : जानिए मामला

हरिद्वार संवाददाता अशरफ अब्बासी / कालू – दिनांक 20 अगस्त 2022

 

हरिद्वार में चुनावी समर शुरू होने से पहले नेताओं की सक्रियता बढ़ने लगी है। जहां एक ओर कांग्रेस का संगठन राजीव गांधी का 78 वा जन्मदिन मना रहा था वहीं दूसरी ओर कांग्रेस संगठन के CWC के सदस्य व उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्य्मंत्री हरीश रावत ने मंहगाई और बेरोजगारी के खिलाफ पैदल यात्रा निकाली।

कांग्रेस संगठन के महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल से जब हरीश रावत के कार्यक्रम में कांग्रेस के एक गुट के न आने का कारण पूछा तो उन्होने बताया कि यह कोई कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम नही है। न ही इस कार्यक्रम के बारे में प्रदेश काग्रेस कमेटी से कोई सूचना आई है। यह हरीश रावत का व्यक्तिगत कार्यक्रम है जिसमें जाना हमने जरूरी नहीं समझा।

हरीश रावत द्वारा निकाली गई पदयात्रा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस के विधायक अनुपमा रावत, रवि बहादुर, ममता राकेश, फुरकान अली, राजवीर चौहान, सतपाल ब्रह्माचारी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव विभाष मिश्रा, अनिल भास्कर, सामर्थ, संतोष चौहान, आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लेकिन बहुत से स्थानीय नेताओं ने भी हरीश रावत के कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी। जोकि आजकल रावत खेमे से खफा चल रहे है। जोकि हरीश रावत के लिए आने वाले दिनों में चिंता जनक साबित हो सकता है।

जिससे काग्रेस की अंतर्कलह एक बार फिर हवा दे दी।

वहीं महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वाधान में आज महानगर कांग्रेस कार्यालय निकट अशोका टाकीज, हरिद्वार में स्व.राजीव गांधी का 78 वा जन्मदिन उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की तथा विचार गोष्ठी आयोजित की गई।

कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव डां.संजय पालीवाल ने स्वर्गीय राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला कहा कि राजीव गांधी जी जब प्रधानमंत्री बने उस समय उनका राजनीति से दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं था परंतु विषम परिस्थितियों में प्रधानमंत्री बनने के बाद कुछ ही समय में उन्होंने देश को अग्रणी श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया।उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेसजनों की सलाहकार समिति बनाई जिनसे सलाह लेकर वह सभी कार्य करते थे और उन्होंने भारत देश को बुलंदियों पर पहुंचा दिया।


महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि उस समय भी विपक्ष नाम का संसद में कोई दल नहीं था परंतु राजीव गांधी जी ने सभी पार्टियों के सांसदों से सलाह लेकर कार्य करते थे। परंतु आज संसद में विपक्ष को नगण्य कर दिया गया।उनकी कोई अहमियत नहीं रह गई।संसद की गरिमा तार-तार कर दी गई।बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए कानूनों को नकार कर अपने कानून बनाकर दलितों का उत्पीड़न किया जा रहा है।

पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी व महिला जिलाध्यक्ष विमला पांडे ने कहा कि स्व.राजीव गांधी जी ने अपने समय मे सविंधान के 73 वें तथा 74 वें धारा का सशोंधन करके बहुत बड़ी उपलब्धी कायम की थी।उन्होने देश में खाद्यान समस्या को लेकर कहा था कि वो देश को एक दिन आत्मनिर्भर कर देंगे और उन्होने काफी हद तक करके भी दिखाया‌।

हाजी नईम कुरैशी व हाजी रफी खान ने कहा कि जब राजीव गांधी कंप्यूटर लेकर आए तो आरएसएस ने संसद पर तथा देश की सड़कों पर हंगामा किया तथा कंप्यूटर के खिलाफ प्रदर्शन किया।आज सभी विभाग तथा पूरा सिस्टम कम्प्युटर पर ही निर्भर हैं।प्रदेश सचिव ब्रहम सिंह तेजियान,नगर अध्यक्ष यशवंत सैनीव कनखल अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने कहा कि भाजपा कहती थी कि कंप्यूटर आने पर देश में बेरोजगारी बढ़ेगी।

परन्तु देश में अपार उन्नति हुई।प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर व पूर्व युवा अध्यक्ष रविश भटीजा ने कहा की युवाओं को 18वर्ष की ऊमर में वोट का अधिकार दिलानें में तथा महिलाओं को 33 % आरक्षण दिलाने का जो कार्य पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने किया है उनको युगों युगो तक याद किया जाऐगा।

पार्षद मेहरबान खान,पार्षद सुहैल कुरैशी,पार्षद जफर अब्बासी,पार्षद तासीन अंसारी ने कहा की यदि आज देश राजीव गांधी जी की नितियों पर चले तो फिर से भारत महाशक्ति के रूप में पहचाना जाये।

कार्यक्रम को प्रदेश सचिव दिनेश पुंडीर, कैलाश प्रधान, सपनासिंह, स्वाती शर्मा, आशायादव, हरद्वारी लाल, इंजी.आकाश बिरला, शुभम जोशी, वसीम सलमानी, गौरव चौहान, ललित वालिया, सत्येंद्र वशिष्ठ, वसीम सलमानी, नावेज अंसारी, इरफान कुरैशी, राजेंद्र बालियान, विक्की चौहान, समर्थ अग्रवाल, बृजमोहन बर्थवाल, वीरेंद्र भारद्वाज, हरिशंकर प्रसाद, सुषमा सहगल, जगदीप असवाल,राजेंद्र श्रीवास्तव,अमित नौटियाल, गुलशन नैय्यर, रणवीर सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, विष्णु गोयल, राजेश चौहान, मुमताज खान आदि अनेक कांग्रेस जनों पुष्पांजलि अर्पित की।

 

देखें वीडियो

https://youtu.be/0LKtxgqWIb8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *